Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अधिकारी किसान पुत्रों ने गाँव आकर किया फलदार पौधों का रोपण

बीघापुर, उन्नाव। किसान के बेटे कितने भी ऊँचे पद पर क्यों न पहुंच जाएं, उनके अंदर का किसान कभी मरता नहीं है। ये बात विकास खण्ड बीघापुर के पाही हरदो गाँव निवासी दो किसान पुत्रों ने साबित किया हैं। जिनमें एक आईएएस है तो दूसरा पीसीएस है।

ज्वाइंट कमिश्नर इन्कमटैक्स हरिद्वार में तैनात आशीष चन्द्र व उनके बड़े भाई अंकित कुमार जो वर्तमान में मेरठ की मवाना तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। रविवार को अपने गाँव आये तो दोनों भाइयों ने अभिनव क्रांति समिति के कार्यालय ग्राम बगहा पहुंच कर समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर पटेल से मुलाकात की और कार्यालय परिसर में विधिवत फलदार पौध रोपण किया। उनके साथ ललित पटेल, अवधेश कुमार, राजकुमार, अरविंद चौधरी आदि मौजूद थे। उसके बाद समिति द्वारा संचालित नर्सरी से खुद भी तमाम फलदार पौधे खरीदे और उन्हें अपने गाँव पाही हरदो ले जाकर खुद ही अपने हाथों से अपने बगीचे में रोपा। दोनों ही भाई अच्छे पदों पर उच्च अधिकारी हैं, लेकिन उनकी सरलता और सहजता के सभी लोग कायल हो गए। उन्होंने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन सम्भव नहीं है, हमें जहां भी जगह मिले पौधे लगा देने चाहिए और उनकी बराबर देखभाल कर उनको वृक्ष बनने तक लगातार खाद पानी समय-समय पर देते रहना चाहिए, तभी हमें शुद्ध वायु, ताजे फल और इस तरह की गर्मी से राहत मिल सकेगी।

डेस्क न्यूज

Leave a Comment