सफीपुर उन्नाव।जनपद में मंडलायुक्त लखनऊ डा. रोशन जैकब के निर्देश पर नगर पंचायत कस्बा में अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मार्ग पर अवैध अतिक्रमण विरुद्ध अभियान चलाकर दुकानदारों से जुर्माना वसूला है ।अधिशाषी आधिकारी ने पटरी दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत देते हुए पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी दी।सफीपुर नगर पंचायत में पटरी दुकानदारों के द्वारा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण करने से राहगीर से लेकर एंबुलेंस को जाम से जूझना पड़ता है।
मंडलायुक्त लखनऊ डा. रोशन जैकब ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिए ।मंगलवार को नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी रामचंद्र मौर्य ,वरिष्ठ लिपिक होरिलाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कस्बा में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार महताब ,शिवम ,अनुभव, हिमांशु,अभिषेक ,रामकिशोर ,प्रकाश चंद्र पर 4600 रुपया जुर्माना वसूला गया ।अधिशाषी आधिकारी रामचंद्र मौर्य ने नाना राव पेशवा मार्ग,मोटेश्वर मंदिर ,गुलाब बिल्डिंग रोड,का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत देकर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी ।उन्होंने पटरी दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की जानकारी देकर इसका लाभ लेने की अपील की।अधिशाषी आधिकारी रामचंद्र मौर्य ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण से जाम लगता है ,अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध 27 से 29 तक सख्त अभियान चलाया जायेगा ।पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पटरी दुकानदारों को दस हजार से लेकर पचास हजार तक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ।दुकानदार नगर पंचायत में आवेदन कर सकते है ।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक होरीलाला ,सलमान अली ,सूबेदार सिंह , साकिब, आसिम, मो. ओमर,जागेश्वर उर्फ जग्गू प्रजापति आदि कर्मचारी मौजूद रहे है