Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अनियंत्रित डीसीएम ने कारीगरों को रौंदा,एक की मौत एक गम्भीर

फतेहपुर/बिंदकी। घर के बाहर पेठा बना रहे कारीगरों पर अनियंत्रित डीसीएम चढ़ जाने से एक कारीगर की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

बिंदकी के महरहा रोड निवासी रामसेवक गुप्ता के घर के बाहर पेठा बना रहे आगरा जनपद के थाना खेरागढ़ के गढ़ी अतिबल गांव निवासी 38 वर्षीय नरेश सिंह व पास में खड़े कारीगर थाना बड़ेल के खाड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय विजयपाल को अनियंत्रित डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं और दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। नगर पालिका द्वारा लगाया गया बिजली का एक पोल उखड़ कर दूर जा गिरा। डीसीएम चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को निजी वाहन से पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने नरेश सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि विजय पाल की हालत गंभीर देख एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। मृतक के भतीजे लोचन सिंह ने बताया कि हम लोग 15 दिन पहले ठेकेदार महावीर सिंह के साथ पेठा बनाने के लिए यहां आए थे। नरेश छह भाइयों में सबसे छोटा था इसकी शादी नहीं हुई थी। सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की विधिक प्रक्रिया पूर्ण कराने की कार्यवाही की है।

Leave a Comment