Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवक फांसी पर लटके मिले तो अधेड़ का शव मिला नहर में

उन्नाव। जनपद की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के नारदानंद ऋषि आश्रम निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से घर के बाहर लटकता हुआ मिला। सुबह जब परिजनों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो परिजनों की चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।

जानकारी के अनुसार नारदानंद ऋषि आश्रम निवासी अनिल कुमार शुक्ला का 23 वर्षीय बेटा आनू शुक्ला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका हुआ मिला। शव लटका देख परिजनों को होश उड़ गये और चीख पुकार सुन आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। जिसके बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।वहीं परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात आनू खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। जिसके बाद पता नहीं वह कब बाहर निकला और फांसी लगा ली। फिलहाल फांसी का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

दूसरी घटना जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नरी गांव के रहने वाले फैक्ट्री श्रमिक का बुधवार सुबह घर के कमरे में फंदे पर लटका शव मिला। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष लोगों ने परिजनों पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर मामला शांत करवाया है ।

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर नरी गांव के रहने वाला 32 वर्षीय रजनीश लोध गहिरा स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। 12 साल पहले रजनीश की शहर के सिविल लाइन मोहल्ला की रहने वाली प्रियंका से शादी हुई थी। उसके दो बेटी अनन्या व सौम्या था बेटा प्रिंस हैं। शनिवार दोपहर पति पत्नी में झगड़ा की सूचना पर मायके पक्ष के लोगों ने घर पहुंच कर रजनीश को पीट दिया। उसके बाद पत्नी प्रियंका व बेटे प्रिंस को लेकर मायके आ गई थी। रजनीश के पिता अजय के मुताबिक तब से वह परेशान रहता था। बुधवार सुबह घर के कमरे में दुपट्टा के सहारे फंदे पर उसका शव लटकता देख परिजन सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर जांच पड़ताल की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तीसरी घटना जनपद के बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला वृद्ध बीती देर शाम नहर के किनारे अपने खेतों में गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था। देर रात जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। सुबह माखी थाना क्षेत्र के नहर में शव मिलने की सूचना मिली तो परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। शव देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
जानकारी के मुताबिक बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के कांटा गुलजारपुर गांव के रहने वाला चुन्हे पुत्र नन्हे उम्र 65 वर्ष गांव के बाहर अपने खेतों में पानी लगाने गया था। खेत के बगल से ही नहर निकली है। परिजनों की मानें तो वह देर रात तक पानी लगा कर जब घर नहीं लौटा तो उन्होंने खेतों पर खोजबीन शुरू की। लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। उधर परेशान परिजन बेहटा मुजावर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी।सूचना मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी खोजबीन शुरू की लेकिन सुबह तक पता नहीं चल सका। सुबह 50 किलोमीटर दूर माखी थाना क्षेत्र के पटियारा गांव के पास नहर में शव उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त हुई।उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

Leave a Comment