Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गाँव की महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं, बदलना चाहती हैं सत्ता!

उन्नाव। चौथे चरण में उन्नाव में मतदान होना है, सरगर्मी तेज है, मतदाता भी अपने-अपने मूड और समझ के हिसाब से तय कर रहा है कि किसे वोट करनी है।

उन्नाव की 167 पुरवा विधानसभा के गाँव गोलेवाखेड़ा से “द कवर टुडे” की टीम ने जनता का मूड जाना तो अधिकतर लोग यहाँ वर्तमान योगी सरकार से असंतुष्ट दिखे, सरकार बदलने की बात भी कर रहे हैं तो कुछ लोग पुनः योगी सरकार बनाने की बात करते मिले। सरकार से असन्तुष्ट होने का सबसे बड़ा कारण अन्ना मवेशी हैं तो किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, फ़्री गैस, फ्री आवास आदि लोगों को सरकार के पक्ष में भी खड़ा कर रहे हैं। गांवों में महिला वर्ग भी अपने अधिकारों के प्रति सजग है, सरकार से खासी नाराजगी इस वर्ग की भी है। अब देखना होगा की मत किसके पक्ष में जनता करेगी।

देखिए “द कवर टुडे” की ग्राउंड रिपोर्ट
वीडियो

Leave a Comment