



उन्नाव। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत रोग मुक्त भारत अभियान के तहत जय बाबा फाउंडेशन व नेचुरोपैथी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में शहर के सिविल लाइंस स्थित जय बाबा हॉस्पिटल में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य जागरूकता एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने पहुंच का अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
शिविर में चिकित्सकीय जाँचें बीपी, प्लस, ब्लड ग्रुप, शुगर, वजन, आदि की जाँचें निःशुल्क की गईं तथा लोगों को आयुष, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग व होम्योपैथी चिकित्सा के प्रति जागरूक किया गया।
निःशुल्क जांच शिविर में डा. आर.के.सिंह, डा.आर.एस. पटेल, डा. राजीव शर्मा, डा. अर्चना व नर्सिंग छात्र मौजूद रहे। फाउंडेशन के संरक्षक रूप नारायण सिंह, अवधेश सिंह बाबा, संस्थापक डा. राजेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा फाउंडेशन रोग मुक्त भारत अभियान के तहत असहाय व असमर्थ मरीजों को निःशुल्क परामर्श देगा और अन्य जनपद वासियों को केवल 10 रुपये के पंजीकरण के साथ सेवा प्रदान करेगा।
अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है साथ ही कोविड नियमों का पालन व मास्क लगा कर शिविर में आने को कहा है।
रिपोर्ट:डॉ. मान सिंह