Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुलिस व्यस्त उगाही और दलाली में, चोर मस्त चोरी में

👉थाना क्षेत्र में 2 सप्ताह में घटी हैं आधा दर्जन घटनाएं
👉एक का भी खुलासा नहीं

बीघापुर, उन्नाव। थाना क्षेत्र में हो रही लगातार धड़ल्ले से चोरियाँ बीघापुर पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली को उजागर कर रही हैं। थाना कोतवाली से मात्र 900 मीटर की दूरी पर बस्टेशन चौराहे के निकट गुरुवार को चोरों ने एक आइसक्रीम फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया जहाँ से लाखों का सामान पार कर ले गए।

जानकारी के अनुसार शशिराज वर्मा पुत्र स्व.राम पियारे निवासी पहाड़पुर सुबस जिनकी आइसक्रीम फैक्ट्री बस्टेशन चौराहे के निकट पाही मार्ग पर बीघापुर में स्थित है। पुलिस को दी गई लिखित सूचना के अनुसार शशिराज वर्मा का कहना है कि 21 सितम्बर को शाम करीब 6 बजे फैक्ट्री में ताला बंद कर के वह अपने गाँव पहाड़पुर सुबस चला गया था। 22 सितम्बर की सुबह करीब साढ़े 6 बजे मिथलेश ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारी फैक्ट्री का ताला नीचे खुला पड़ा है और गेट खुला हुआ है। मैनें आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था और अंदर से 4 बड़े स्टेबिलाइजर 5 केवी, कॉपर पाइप का रोल 5 किलो, आयशर इंजन की बैट्री, एक सबमर्सिबल की मोटर, एक हांडा की स्कूटी जिसका नम्बर यूपी 35 एडी 1587 है। के साथ अन्य कबाड़ का सामान गेट का ताला तोड़ कर लाद के गए।
बताते चलें कि पिछले 2 सप्ताह में बीघापुर कस्बे सहित थाना क्षेत्र में इस तरह की करीब आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी हैं। एक पूर्व शिक्षक के साथ बीघापुर बाजार में 1 लाख की टप्पेबाजी, पुरवा रोड व आनंदी मंदिर के पास छात्राओं के हाथ से मोबाइल छीन कर दिनदहाड़े अपराधी भाग गए। कस्बे में अजय पटेल के हाते से मोटर आदि की चोरी, डॉ. मान सिंह के हाते से चोरी आदि की घटनाएं घटी हैं। लेकिन पुलिस ने किसी भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। वह अपने दलाली, वसूली के कार्य में व्यस्त है।

Leave a Comment