Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारी बारिश से टूटे कई गाँवों के सम्पर्क मार्ग, जन जीवन हुआ प्रभावित

👉मार्ग टूटने से आवागमन हुआ बन्द
👉प्रभावित लोगों की माँग प्रशासन जल्द ठीक कराए मार्ग

बीघापुर, उन्नाव। लगातार सूखे जैसी स्थिति के बाद लम्बे अर्से बाद चार दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पशु-पक्षियों को भी आश्रय के लिए स्थान ढूंढ़े नहीं मिल रहे। चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है। फसलें डूब गई हैं। कई गाँवों के सम्पर्क मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गए हैं जिससे आवगमन प्रभावित हुआ है।

राजमार्ग 31 से जोड़ने वाला बगहा सम्पर्क मार्ग अतिवृष्टि में टूट कर बह गया है। जिससे कुलहा, मुन्नाखेड़ा, अल्पीखेड़ा, सैदपुर सहित करीब आधा दर्जन गाँवों का सम्पर्क टूट गया है। लोगों का कहना है कि नौकरीपेशा, धंधा रोजगार करने के लिए आने जाने वाले लोग अपने प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं मेहनत मजदूरी के लिए बीघापुर आकर अपना जीवन गुजारने वाले तबके के लिए रास्ता कट जाने से रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।


वहीं तहसील बीघापुर के अंतर्गत गंगा के उस पार आने वाले गाँव दूलीखेड़ा का भी चौडगरा सम्पर्क मार्ग भारी बारिश के चलते टूट गया है। जिससे गाँव का सम्पर्क मुख्य कस्बे से कट गया है।
लोगों ने शासन प्रशासन से माँग की है कि इन सम्पर्क मार्गों को दुरुस्त करवाये जिससे कि लोग अपनी रोजी रोटी की समस्या को दूर कर सकें।

बीघापुर का तहसील मुख्यालय, विकास खण्ड कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, कोतवाली परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बीएसएनएल कार्यालय सभी जलमग्न हो गए हैं। कार्यालयों तक पहुंचने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

जल भराव की इस समस्या के पीछे जल निकास के मार्गों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाना लोग बता रहे हैं। पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में कम बारिश के चलते लोगों ने अति वृष्टि के दौरान जल निकासी वाले वैकल्पिक मार्गों पर कब्जा कर उनको बन्द कर दिया है। जिसके चलते पानी का ठहराव हुआ और उसने सम्पर्क मार्गों को तोड़ दिया।

रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह

Leave a Comment