सड़क किनारे खड़ी पुलिस की पीआरवी गाड़ी पर ट्रक पलटने से हुआ हादसा
मुख्यमंत्री ने जनपद उन्नाव क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया
मृत पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर को सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई
नम आंखों से दी गयी पुलिस कर्मियों को अंतिम विदा
उन्नाव।
जनपद में देर रात सफीपुर कोतवाली के वजीरगंज गांव के समीप काल अटेंड कर वापस लौट रही सफीपुर कोतवाली की पीआरवी पर टैंकर पलट गया।हादसे में पीआरवी सवार दो महिला कांस्टेबल सहित तीन पुलिस जवान दब गये।पुलिस ने जेसीबी से टैंकर को हटाकर पीआरवी में दबे पुलिस जवानों को बाहर निकालाऔर मरणासन्न हालत में पुलिस जवानों को जिला अस्पताल भेजा गया।उन्नाव हरदोई मार्ग पर देर रात सफीपुर थाना क्षेत्र में पीआरवी 2908 पर तैनात कांस्टेबल रीता कुशवाहा,शशिकला यादव व आनन्द को लेकर चालक कृष्णेन्द्र काल अटेंड कर बहम्ना से वापस सफीपुर कोतवाली लौट रहा था।तभी वजीरगंज गांव के समीप सफीपुर से उन्नाव की ओर जा रहा टैंकर नें पीआरवी में टक्कर मार दी।जिससे अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पीआरवी पर जा पलटा।इसी बीच आनंद नें पीआरवी से कूद कर जान बचाई। जबकि रीता,शशिकला व कृष्णेन्द्र पीआरवी में दब गए।घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच जेसीबी से ट्रक को हटा कर पीआरवी में फंसे पुलिस जवानों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा।वहीं उन्नाव पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी होते ही स्थिति की जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंच गये।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में एक सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों की दुखद मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को हर मदद कराए जाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ की जिला प्रशासन को इनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कंधा दे कर पुलिस वाहन तक लेकर गए पर्थिव शव –
जिले में देर रात हरदोई-उन्नाव मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के साल्हेनगर करौंदी गांव में हुए हादसे मे दूध का टैंकर पुलिस की पीआरवी पर पलट गया था । हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई थी और एक सिपाही को सुरक्षित निकाल लिया गया था। मृत पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर को जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ,अधीक्षक UP 112, अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी अपराध ट्रैफिक व क्षेत्राधिकारी लाइन तथा पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारीगणों ने हे0का0 चालक कृष्णेन्द्र कुमार ,रीता कुशवाहा , शशिकला यादव के पार्थिव शरीरों पर रीथ व पुष्प अर्पित कर आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई।सलामी देने के बाद तीनों पार्थिव शरीरों को राजकीय वाहन के साथ सुरक्षा गॉर्द के परिजनों के साथ निज निवास के लिए रवाना किया गया।