Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मतगणना स्थल पर व्यवस्था हुई चुस्त, सपाइयों ने गाड़े तम्बू

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव की मतगणना का कार्य प्रारम्भ होने में बस रात भर की देरी है,मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को प्रसाशन मजबूत कर चुका है। मतगणना स्थर पर आने-जाने वाले लोगों को कड़ी जांच-पड़ताल के बाद भीतर प्रवेश दिया जा रहा है।

फतेहपुर की मंडी समिति में जिले की सभी 6 विधानसभाओं के लिए गिनती होनी है,जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।वहीं एक्जिट पोल के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में दोबारा वापसी को लेकर आस्वस्त है तो वहीं विपक्ष में बेचौनी देख रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के ईवीएम की निगरानी करने की बात का असर फतेहपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है।जब से वोटिंग खत्म हुई है, 24घंटे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर लगातार गस्त करने में लगे हुए हैं।वहीं मतगणना स्थल के भीतर से आने वाली हर गाड़ी की गहन तलाशी की जा रही है।

दिन-रात ईवीएम की निगरानी के लिए सपाईयों ने मंडी समिति के बाहर एक पांडाल भी लगा रखा है, जिसमें पिछले 24 घंटे से सपाईयों की चहल-कदमी बढ़ गई है,समाजवादी पार्टी ने तो मतगणना के लिए जिला प्रभारी तक की नियुक्ती कर दी है। बांदा जनपद के पूर्व मंत्री को जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिन्होंने आज से ही जिले में डेरा भी डाल दिया है। अब देखना होगा कि परिणाम एक्जिट पोल के सापेक्ष आते हैं या उसके विपरीत। यह तो 10 मार्च को ही तय होगा, फिलहाल मतगणना स्थलों की तकाई मजबूती के साथ सपाइयों द्वारा की जा रही है।

बाईट- आशीष मिश्रा, बीजेपी जिलाअध्यक्ष
बाईट- शिव शंकर पटेल, पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी  

Leave a Comment