बीघापुर,उन्नाव।
गोलोक वासी पूर्वजों व परिजनों की स्मृति व उनके आशीर्वाद से अवस्थी परिवार ने मातृ शक्ति व वृद्धजनों की सेवा भाव को लेकर सेवा के स्वरूप में जो ऊनी वस्त्रों के रूप में जो सम्मान देकर सम्मानित करने का कार्य किया है वह निश्चित ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने क्षेत्र के ग्राम मगरायर में अवस्थी परिवार द्वारा अपने पूर्वज स्वर्गीय ओम प्रकाश अवस्थी, अरविंद अवस्थी व गोलोक वासी पूर्वजों की स्मृति में आयोजित समारोह में व्यक्त किये। ब्लॉक प्रमुख पुष्पा पासवान ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड के बीच जिस तरह लोगों को यह वस्त्र दिए जा रहे है उन्हें संबल मिलेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की वरिष्ठ महिला महेश्वरी पांडे व संचालन रामू अवस्थी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक श्यामू अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, पवन पासवान ,भोले सिंह, ऊदल फौजी। ग्राम प्रधान राजू पटेल, पूर्व प्रधान बृज कुमार अवस्थी, बेहटा भवानी प्रधान योगेश पांडेय ,चंद्रमौलि पांडेय, राम कथा वाचक पंडित रमेश मिश्रा, गंगा प्रसाद यादव, जयकृष्ण पांडेय, राजाराम पाल, पूर्व बीडीसी सदस्य अनीता अवस्थी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह