Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संचारी रोगों से बचाव के लिए शुरू किया जागरूकता कार्यक्रम

👉संचारी रोग दशानन घर-घर दहन कार्यक्रम से किया जागरूक
👉मलयपुर कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक की अनोखी पहल

बीघापुर, उन्नाव। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सुमेरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मलयपुर कम्पोजिट और गंगा ग्राम उन्नयन युवा दल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सभा बक्सर में संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संचारी रोग दशानन घर-घर दहन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सहायक शिक्षक आशीष कुमार दीक्षित एवं युवा मोहित सिंह के नेतृत्व में किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को संचारी रोग रूपी दशानन कोरोना, चेचक, हैजा, हैपेटाइटिस, डेंगू, क्षय रोग आदि दस रोग के बारे में बताते हुए लोगों को विभिन्न संचारी रोगों को फैलने से बचने के उपायों को साझा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने बक्सर चौराहा, चंद्रिका देवी मंदिर आदि में आने वाले लोगों को माइक के माध्यम से संचारी रोगों से बचने के उपायों को साझा किया साथ ही साथ मच्छर से बचने के उपायों को भी बताया।

आज सुबह 10 बजे मलयपुर विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार दीक्षित एवं युवा मोहित सिंह के नेतृत्व में गंगा ग्राम उन्नयन युवा दल ने संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक आकर्षक तरीका अपनाया जिसमें लगभग दो दर्जन युवाओं ने अपने अपने हाथों में संचारी रोग रूपी दशानन के पुतले ले रखे थे।

युवा अपने सिरों पर टोपी लगाए हुए थे जिसमें संचारी रोगों से बचने तथा मच्छर से फैलने वाले रोगों से बचने के उपायों को चित्रित कर रखा गया था ।


संचारी रोग दशानन घर-घर दहन जागरूकता कार्यक्रम में युवा मोहित सिंह, अमित पाल, मोनू पाल, पिंटू सिंह, शिक्षक विनयशंकर शर्मा, विक्रम सिंह यादव, सुभाष, अनूप, मनीष, रामानंद, धीरेंद्र, अमन चौहान, ,साईं नाथ, शैलेंद्र पाल, पुष्कर, अभिषेक, अनूप पाल, बिंदा प्रसाद, नागेंद्र, नीतीश, अनिकेत, अमन विजय, आर्यन, राजदीप, विश्वास,अनुज ,भीम आदि युवा रहे कार्यक्रम का समापन संचारी रोग रूपी दशानन का मिलजुल कर दहन करके किया गया।

रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह

Leave a Comment