Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरकारी नाली को कब्जा कर चल रहा पेट्रोल पम्प, जिम्मेदार बने उदासीन

👉 उपजिलाधिकारी की जाँच में मामला पाया गया सही
👉 जिम्मेदार अधिकारी फिर भी नहीं कर रहे पेट्रोल पम्प पर कार्यवाही
उन्नाव। बीघापुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बीघापुर के गाँव घाटमपुर में लालकुआं भोजपुर मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का हमारा पम्प नाम से वर्ष 2018 से जय सिंह पुत्र तारा सिंह द्वारा पेट्रोल पम्प संचालित किया जा रहा है। जो अपने सामने बनी सरकारी नाली को कब्जा कर संचालित किया जा रहा है। उक्त मामले का खुलासा उपजिलाधिकारी बीघापुर द्वारा की गई जाँच के बाद हुआ है।
मामले के अनुसार बीघापुर ब्लॉक के दुंदपुर निवासी मुनीस सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह ने एक मुकदमा इस सम्बन्ध में पंजीकृत करवाया था, जिसकी शिकायत की सत्यता की जाँच जिलाधिकारी उन्नाव ने उपजिलाधिकारी बीघापुर से करवाई। जिसमें उपजिलाधिकारी बीघापुर ने जिलाधिकारी को प्रेषित जांच आख्या में कहा है कि जय सिंह ने गाटा संख्या 49 रकबा 0.1174 हेक्टेयर उत्तरी भाग पर अपना पेट्रोल पम्प निर्मित किया है जिसकी सभी अनापत्तियाँ पूर्ण हैं और कम्पनी मानक के अनुसार 30×30 मीटर पूर्ण है। किन्तु पेट्रोल पम्प संचालक ने 42.50मीटर उत्तर, 42 मीटर दक्षिण, 39मीटर पूर्व, 37मीटर पश्चिम जिसका कुल रकबा 0.1605 है, तक विस्तार कर लिया है। उसके सामने गाटा संख्या 50 रकबा 0.007 हेक्टेयर मध्य भाग जो सरकारी नाली का है उस पर पेट्रोल पम्प के मालिक ने इंटर लॉकिंग लगा कर उसे अपने कब्जे में लेकर आने-जाने का रास्ता बना लिया है। उसके आगे गाटा संख्या 51 रकबा 0.0361 हेक्टेयर दक्षिण लालकुआं भोजपुर मार्ग से सटा हुआ है। गाटा संख्या 49 में 6 सहखातेदार हैं जबकि पेट्रोल पम्प मालिक ने मात्र 2 लोगों सुरेश कुमार सिंह पुत्र शिवलाल सिंह व विपिन सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी काल्हेपुर से ही अनापत्ति /सहमति पत्र लिया है। बाकी के 4 सहखातेदारों से सहमति पत्र नहीं लिया है। गाटा संख्या 49 पर पेट्रोल पम्प निर्मित किया हुआ है, बीच में सरकारी नाली जिसकी गाटा संख्या 50 है, उसे कब्जा कर अपने पीछे वाली भूमि गाटा संख्या 49 में मिला कर नाली समाप्त कर दी है। गाटा संख्या 51 जो 41.25 फिट पूर्व, 41.25 फिट पश्चिम, 33 फिट उत्तर व 33 फिट दक्षिण कुल रकबा 126.51 हेक्टेयर है। इसे पेट्रोल पम्प मालिक ने खरीदा है पेट्रोल पम्प के निर्माण वर्ष 2018 के दो वर्ष बाद 18 फरवरी 2020 में, इन दो वर्षों तक जिस भूमि का उपयोग पेट्रोल पम्प मालिक ने पम्प के सञ्चालन में किया उस दौरान किसी भी व्यक्ति से सहमति पत्र नहीं लिया। 29 दिसम्बर 2022 को उपजिलाधिकारी बीघापुर ने अपनी जाँच में सभी मामले सही पाए और जिलाधिकारी को प्रेषित अपनी जाँच रिपोर्ट में सभी पेट्रोल पम्प मालिक द्वारा की गई सभी  अनियमितताओं को बिन्दुवासर उल्लिखित किया है। सरकारी नाली कब्जा किये जाने के मामले में जाँच में सही पाए जाने के बाद भी उक्त पेट्रोल पम्प पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न किया जाना एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहा है।
डेस्क रिपोर्ट द कवर टुडे

Leave a Comment