Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सिक्किम हादसे में शहीद हुए जवानों को एनसीसी व सिविल के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि

उन्नाव।
जनपद में शनिवार को  राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्था के अध्यक्ष अंकित शुक्ला के मार्गदर्शन में सिक्किम में हुए हादसे को लेकर 16 वीरगति हुए जवानों को एनसीसी व सिविल के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि कर नमन किया।अंकित शुक्ला ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और वीरगति परिवार जनों को मिलकर उनके क्षेत्र सड़क का नाम सिक्किम वीरगति जवानों के नाम से नामीकरण कराने के लिए आश्वासन दिया अंकित शुक्ला ने सिक्किम हादसे कि पूरी जानकारी दी उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इस दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 16 जवानों वीरगति हो गए। हादसे के बाद दुर्घटनास्‍थल पर भारी भीड़ लग गई बचाव अभियान शुरू किया गया ।हादसे में 3 जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों की वीरगति हो गई ।खड़ी ढलान पर फिसला ट्रक दुर्घटनाग्रस्त को लेकर वाहन तीन वाहनों के काफिले में शामिल था काफिला चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था ।इसी दौरान जवानों का एक ट्रक जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान पर फिसल गया तो वहीं, वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन भी खो बैठा और वाहन नीचे खाई में जा गिरा ।हादसे के बाद अंकित शुक्ला की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के हरसंभव मदद की जाएगी। अंकित शुक्ला ने बताया  कि उत्तरी सिक्किम में दुर्घटना हादसे की सूचना सामने आते ही भारतीय सेना की ओर से वीरगति जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है ।उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी अंकित शुक्ला ने संदेश देते हुए कहा कि सेना कोई नौकरी का जरिया नहीं है सेना  ज्वाइन करना है ।जिसमें देश भक्ति सेवा का जज्बा सच्चा देशभक्त देश में नौकरियां बहुत हैं। सेना कोई नौकरी नहीं है सेना एक सेवा है सेना ज्वाइन करने के लिए रात दिन मेहनत करनी पड़ती है उसके बाद रात दिन सर्दी गर्मी बरसात ड्यूटी करनी पड़ती है। इसे कहते हैं सेना किसी ज्वाइन करने वाले गरीब किसान मजदूर के बच्चे होते हैं। इस मौके पर मनोज शुक्ला, सत्येंद्र, पप्पू ,अजय ,अंकुश ,अश्वनी, अनीश राज ,सोनू सिंह ,रंजीत ,सचिन ,अनुज पाल, शिवम, दिलीप, कमल ,आरती ,शिवानी, रेखा ,गुड्डी, मोना अलका ,सोनम ,कोमल, आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Comment