शहीद की आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन
उन्नाव ।भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही जिसमें गोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में भाजपा कार्यालय उन्नाव में गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी के पूर्व मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता क्षेत्रीय प्रभारी कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सहित सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला प्रभारी ने उनका पूरा जीवन वृत्त रखकर उनकी कविता पढ़ी और कहा बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा।उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने राष्ट्र सर्वोपरि है सभी धर्मों से ऊपर राष्ट्रधर्म है जो हम सबको भी राष्ट्रधर्म का पालन करने को कहता है इसी पर हमारी पार्टी भी हमारे कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ से सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत नार्थ सिक्किम में हुए बस हादसे में उन्नाव जनपद के शहीद हुए जवान श्याम सिंह यादव के लिए मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।इस कार्यक्रम जिला प्रभारी कमलेश मिश्रा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार जिला महामंत्री बिपिन मिश्रा आशीष बाजपेई प्रवीण सिंह नूतन भाजपा नेता अरुण दीक्षित जिला उपाध्यक्ष महेश दीक्षित अनिल कुशवाहा अनुराग अवस्थी कृष्ण कुमार वर्मा मनीष जायसवाल समीर शुक्ला नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी अवनीश शुक्ला अश्वनी त्रिपाठी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।