उन्नाव।
जनपद में बिहार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी पूर्व सैनिक को एक लाईसेन्सी रिवाल्वर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो खोखा कारतूस 32 बोर व एक लाईसेन्स बुक बरामद कर गिरफ्तार किया ।विगत दिवस ग्राम पितुआखेड़ा में अवकाश पर आए हुए थल सेना के हवलदार उज्जवल कुमार पुत्र शोभनाथ यादव नि0 ग्राम यशवन्तखेडा थाना बिहार की मूलचन्द्र उर्फ राजेन्द्र पुत्र बिहारी दत्तक पुत्र रामआसरे नि0 ग्राम मड़ाईखेड़ा ग्रामसभा काजीखेड़ा थाना सरेनी जि0 रायबरेली व वर्तमान पता आदर्श नगर गोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली द्वारा शादी समारोह मेंकी गई हर्षफायरिंग के दौरान गोली लगने से मृत्यु हो गई थी । जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता द्वारा थाना बिहार पर मु0अ0सं0 38/22 धारा 304 भादवि पंजीकृत कराया गया था । थानाध्यक्ष दुर्गादत्त सिंह व उ0नि0 आजाद यादव ने हमराह फोर्स द्वारा आरोपी को मुड़ियनखेड़ा तिराहे के पास से मूलचन्द्र को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से गैर इरादतन हत्या में प्रयुक्त एक लाईसेन्सी रिवाल्वर 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद किया । अभियुक्त ने अपने बयानों में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अपने चचेरे साले की शादी में हर्ष फायरिंग के मध्य रिवाल्वर में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण फायर हो जाने से सेवारत सैनिक हवलदार उज्जवल के गले के पास गोली लग जाने से उसकी मृत्यु हो गयी थी । अभियोग में हर्ष फायरिंग करने के कारण धारा 27/30 आर्म्स एक्ट बड़ाई गयी ।