Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उन्नाव में समाजवादी पार्टी के संगठन कार्यकर्ताओं ने फूंका अन्नूटंडन का पुतला

👉गलत प्रत्याशी के चयन से कार्यकर्ता हैं नाराज

 👉भगवंतनगर विधानसभा में प्रत्याशी बदलने की कर रहे हैं मांग

उन्नाव। समाजवादी पार्टी में जनपद में टिकटों की घोषणा के बाद सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में लगातार तीसरे दिन भी प्रत्याशी के प्रति आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि और उग्र हो गया। टिकटों के वितरण के बाद से जनपद में खुद समाजवादी पार्टी के संगठन कार्यकर्ता नाराज हैं। जिसके चलते 3 दिन से लगातार अन्नू टण्डन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, टण्डन के जगह-जगह पुतले दहन कर 166 भगवंत नगर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी को बदले जाने की आवाज़ बुलंद किये हुए हैं।  कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का कहना है कि अन्नू टंडन के द्वारा जो प्रत्याशी थोपा गया है वह चुनाव नही जीत सकता जिले कारण पार्टी को हर का मुंह देखना पड़ेगा |


शुक्रवार को शहर के गदनखेड़ा बाईपास राजमार्ग पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी जमा हुए और कांग्रेस से सपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद अन्नू टन्डन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भगवन्त नगर विधान सभा से 3 बार से लगातार चुनाव हार रहे प्रत्याशी को टिकट देने से कार्यकर्ता मायूश हैं, वर्तमान प्रत्याशी अंकित परिहार के कारण पार्टी  को फिर हार का मुह देखना पड़ेगा, इस लिए हम राष्ट्रीय अद्यक्ष से मांग कर रहे हैं कि प्रत्याशी को बदल कर जिताऊ प्रत्याशी को टिकट दिया जाए।विधानसभा में कार्यकर्ताओं के असन्तुष्ट की सूचना  जब अध्यक्ष जी को मिली तो तुरंत मुझे प्रदेश कार्यालय बुलाया मैंने उनके सामने अपने परिचय के साथ पूरी वास्तविक स्तिथि से अवगत कराया।पिछले विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने मजबूती से चुनाव लड़ाने जा काम किया चुनाव के बाद कभी भी किसी कार्यकर्ता से नहीं मिले दूसरी ओर पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का काम यह कह कर किया जा रहा है कि ये पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं।जबकि प्रत्याशी को यह ही नहीं पता कि सक्रिय कार्य करता कितने हैं कितने बूथ अध्यक्ष हैं कितनी बूथ कमेटीयां हैं।हम पार्टी को हाइजैक नहीं होने देंगें इनको जगह जगह काले झंडे दिखाएंगे |

Leave a Comment