Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कमल के निशान पर बटन दबाकर जीत दिलाने की दक्षिणा माँग गए दिनेश शर्मा

उन्नाव। ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है जनपद का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। जिले में जहाँ पूरब में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव जनसभा कर रहे थे तो पश्चिम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भाजपा के लिए बैटिंग कर रहे थे।

जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता को जिताने की अपील की। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम की मौजूदगी में ब्राह्मण बसपा नेता शेखर दुबे समेत कई लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने सपा सरकार पर जमकर तंज कसा और अपना संबोधन भारत माता की जय से शुरू किया। बोले कि उन्नाव अपने आप में अनोखा है और उन्नाव की साहित्य और कला का वर्णन किया।


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पंकज गुप्ता को आशीर्वाद दिया और कहा कि अबकी बार पंकज हैट्रिक मार रहे हैं। इस बार इनका कद बढ़ेगा क्योंकि तीन तिगाड़ा, विपक्ष का काम बिगाड़ा।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पंकज एक बार मेरे आवास से नाराज होकर बिना चाय पिए ही चले गए, जानकारी की तो पंकज ने बताया कि आपसे एक कॉलेज बनवाने की अपील की थी, पर आप ने नहीं किया, बताइये जिसका भाई शिक्षा मंत्री हो, उसके लिए शहरवासियों को क्या जवाब दूँगा। तब जाक अगेहरा में कॉलेज बनकर खड़ा हुआ है।
पंकज इतने सरल हैं कि कहो तो आपके पैरों में लोट जाए, लेकिन पहलवानी के लिए भी ये तैयार हैं। इतना सरल विधायक आपके बीच है। इसे जिताने में मदद करें।पानी के लिए 331 करोड़ रुपये योजना के लिए काम कराया है, पंकज कुछ दिन बाद पानी वाले बाबा जाने जायेगे। श्रवण कुमार की यात्रा निशुल्क यात्रा करवाई। इस बार जाति पाति के बंधन से मुक्त होगा, इस बार शेखर दुबे जी का भी साथ मिल गया है।इस बार की दक्षिणा दीजिए, 23 तारीख को आपसे हाथ फैलाकर दक्षिणा मांग रहा हूँ।कमल के निशान पर बटन दबाकर जीत दिलाकर दक्षिणा दें ब्राम्हण, क्षत्रीय, जाटव, पासी सभी मिलकर एक साथ बोलें वंदे मातरम और अपना सम्बोधन समाप्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व बार अध्य्क्ष नरेंद्र, अवस्थी, सदर विद्यायक पंकज गुप्ता , बार अध्य्क्ष सतीश शुक्ला,सत्यम अवस्थी, बीजेपी जिलाअध्य्क्ष अवधेश कटियार, अनुराग अवस्थी समेत अन्य भाजपाई उपस्थित रहे।

Leave a Comment