उन्नाव। अपने अद्भुत और अकल्पनीय सकारात्मक प्रायोगिक कार्यों से अपने शिक्षा विभाग ही नहीं बल्कि जिले से लेकर राजधानी तक पहचाने जाने वाले एक शिक्षक ने “मतदाता जागरूकता” के लिए अनोखा माध्यम अपनाया है, जिसे देख कर लोग कौतूहल वश उनके पास अनायास ही खिंचे चले आते हैं।
ये शिक्षक तहसील बीघापुर के विकास खण्ड सुमेरपुर के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत डॉ. आशीष कुमार दीक्षित हैं। विद्यालय में भी ये बच्चों के साथ सकारात्मक नए-नए वैज्ञानिक प्रयोग कराते रहते हैं। इन दिनों विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को मतदान के लिए प्रेरक वाहन की शक्ल दे रखी है।बुलेट पर “बुलेट भागे बैलट जागे” जैसे स्लोगन की पट्टियां लगी हैं
और खुद भी कुछ वैसे ही बन कर गले में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले तरह-तरह के पाटिया गले में डाल कर कानपुर से अपने स्कूल तक का सफर रास्ते में नुक्कड़ों में खड़े होकर अपनी मतदाता जागरूकता बुलेट से शतप्रतिशत मतदान करने की निराले अंदाज में अपील करते हैं।
खास बात ये है कि यह सब वे अपने निजी संसाधनों से कर रहे हैं। जहाँ भी खड़े होकर वे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं वहां खड़े लोगों को अपने उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट, मलयपुर, उन्नाव की पट्टिका लगे मास्क भी बाँटते हैं। मतदाताओं को प्रेरित करने का उनका ये अनोखा अंदाज आज कल काफ़ी शुर्खियाँ बटोर रहा है।