युवा सैनिक की असमय हुई मौत, परिवार और गाँव में मातम

बीघापुर, उन्नाव। थाना क्षेत्र के गाँव पहाड़पुर सुबस के मजरे श्रीपतपुर निवासी एक युवा फौजी के असमय कालकवलित होने की सूचना से उसके परिजन व गाँव वाले स्तब्द्ध रह गए।

क्षेत्र में शोसलमीडिया के माध्यमों पर सूचना प्रसारित हुई कि जम्मू कश्मीर में एक फौजी शहीद हो गया। किंतु फिर जानकारी हुई कि युवा फौजी की मौत बीमारी के चलते जयपुर के कमांड हॉस्पिटल में हुई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार अभिषेक यादव 22 वर्ष पुत्र भरत यादव निवासी ग्राम पंचायत पहाड़पुर सुबस मजरे श्रीपतपुर जो कि 2019 में फतेहपुर से सेना भर्ती में गया था जिसकी ट्रेनिंग जबलपुर में हुई थी, वहाँ से उसे उदयपुर तैनात किया गया था। कुछ अस्वस्थता के चलते 28 दिन की छुट्टी के बाद उसने 05 सितंबर को ड्यूटी ज्वाइन की थी। जहां उसे फिर बुखार की समस्या हुई तो मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती करवाया गया था। 15 सितंबर को उसने घर फोन किया था कि बुखार है, उसे एक दो खून की उल्टियां भी हुई हैं। 18 सितम्बर को उसके निधन की सूचना मिलने से परिजन स्तब्ध रह गए।वह रेजीमेंट जम्मू एंड कश्मीर रायफल्स का जवान था। दो बहनों के बीच सबसे छोटा और अकेला था दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता कृषक हैं जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को सुबह सैनिक का शव उसके गांव पहुंचेगा।

रिपार्ट: डॉ. मान सिंह

Leave a Comment