Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बुजुर्ग महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेकर पट्टा की भूमि न नापने का आरोप लगाया

एसडीएम ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर राजस्व और पुलिस टीम को गठित कर जांच के दिए आदेश
 
सफीपुर /उन्नाव ।संपूर्ण थाना दिवस में बुजर्ग महिला ने आरोप लगाया कि पचास वर्ष पहले शादी के बाद तहसील के अधिकारियों ने एक बीघा का पट्टा दिया था किंतु अभी तक उस भूमि पर कब्जा नहीं मिल सका है ,लेखपाल ने पट्टा की जमीन नापने के लिए रिश्वत भी ले ली किंतु अभी तक नापने नही पहुंचे है ।पड़ोसी गांव के लोगो ने पट्टा की भूमि को अपना बताकर बेच भी दिया है।सफीपुर कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बाते सुनकर एसडीएम आवाक रह गए ।एसडीएम ने राजस्व टीम गठित कर जांच के आदेश दिए ।समाधान दिवस में कुल 10 शिकायते आई मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका । कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन एसडीएम शिवेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।समाधान दिवस में मऊ मंसूरपुर गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेकर पट्टा की भूमि न नापने का आरोप लगाया है ।वही क्षेत्र के किसानों ने नहर की सफाई में खिलवाड़ होने की शिकायत की,किसानो का कहना है कि नहर सफाई के बाद भी  पानी उनके खेतो तक नही पहुंच रहा है ।संपूर्ण थाना दिवस में मऊ मंसूरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामरती पत्नी स्वर्गीय कल्लू ने बताया कि शादी के बाद सन 1972 में राजस्व टीम ने जीवन यापन के लिए गाटा संख्या भूमि नंबर 760 रकबा 0.2530 हेक्टेयर में एक बीघा पट्टा दिया ।लेकिन कब्जा नहीं दिया गया था कई बार प्रयास के बाद भी कब्जा नही मिला तो शांत होकर बैठ गई थीं।बुजुर्ग महिला के अनुसार करीब 11 वर्ष पहले मौत हो चुकी है तीन बच्चे है गुड्डू ,प्रमोद ,अनूप कुमार तीनो की शादी हो गई और जीवन यापन के लिए परिवार अन्य शहरों में रहता है ।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि कई बार लेखपाल से न्याय की गुहार लगाई शिकायती पत्र दिया ।लेखपाल के कहने पर मेहनत मजदूरी करके 2500 रुपया भी दिया किंतु लेखपाल अभी तक मौके पर भी नही गए ।
एसडीएम शिवेंद्र वर्मा ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर राजस्व और पुलिस टीम को गठित कर जांच के आदेश दिया है ।एसडीएम ने बताया कि बुजुर्ग महिला को पचास वर्ष पहले पट्टा मिला और कब्जा नही मिल सका ।मामला संज्ञान में आया है टीम गठित कर दी गई है ।

Leave a Comment