Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तुलसी तोड़ने का नहीं समाज को जोड़ने का कार्य करती

उन्नाव।
जनपद में  उच्च प्राथमिक विद्यालय जूड़ा पुरवा विकास क्षेत्र सिकंदरपुर सरोसी  में तुलसी दिवस एवं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तुलसी पूजन का आयोजन शिक्षक प्रवीण कुमार के निर्देशन में किया गया ।
सर्व प्रथम तुलसी पूजन संकुल शिक्षक गिरीश कुमार पांडे एवं मीना मंच की अध्यक्षा गुलशन द्वारा किया गया तथा तुलसी पौधे की महत्ता बताई ।शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा आधुनिकता की दौड़ में हम अपनी देव संस्कृत की परंपरा को भूले जा रहे हैं तथा पाश्चात्य संस्कृत को अंधानुकरण में अपना रहे जब कि हमारी संस्कृति वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भरी हुई है इसी क्रम में 25 दिसंबर को तुलसी दिवस का आयोजन किया जाता है माता तुलसी देवी देवताओं की प्रिय है जिस प्रकार नदियों में गंगा उसी प्रकार पौधों में तुलसी पवित्र मानी जाती है एक औषधि के रूप में जन-जन को स्वस्थ करने का कार्य करती है हमें तुलसी पूजन की परंपरा को तुलसी दिवस के अवसर पर आगे बढ़ाते ही रहना चाहिए इसी के साथ ही शिक्षक प्रवीण कुमार द्वारा छात्रों को कोरोना वैरीअंट बीएफ सेवन के लक्षणों के बारे में बताया तथा मास्क का वितरण भी किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्र एवं छात्राएं मनीषा, प्रांशी,गुलशन,आशा ,अभिजीत, आर्यन,अजीत,सोनू ,छाया ,कंचन, सोनम,दिव्यांशी,आकांक्षा, रमाकांत,जितेंद्र ,अमित,शिवानी ,कल्पना आदि छात्र उपस्थित रहे है।

Leave a Comment