Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरदार पटेल ने राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपना सर्वस्व अर्पण किया-कृपाशंकर सिंह


👉सरदार पटेल एकता संदेश यात्रा का हुआ हुआ सफल आयोजन
👉सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ निकली यात्रा
👉जन-जन तक पहुंचा सरदार पटेल का एकता का संदेश
👉दो सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से संयोजित की यात्रा


उन्नाव। राष्ट्रशिल्पी, भारत के प्रथम गृहमंत्री, खण्डित भारत को एक अखण्ड करने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर आयोजित सरदार पटेल एकता संदेश यात्रा का शुभारंभ ग्राम बगहा से सरदार पटेल प्रतिमा में माल्यार्पण कर धूप दीप आरती कर हरी झंडी दिखाकर बृज किशोर वर्मा व नितिन सिंह पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से हुआ। उसके बाद लालकुआँ से यात्रा में शामिल सैकड़ों वाहनों के काफिले को अतिथियों ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।  लालकुआँव से रुझेई यात्रा पहुंची तो वहाँ सेठ कुलदीप कुमार, विष्णु प्रकाश ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा टेढ़ा पहुंचने पर श्रवण पटेल, गुड्डू पटेल, विनोद सिंह, जय हिंद आदि ने मिलकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।  फुरसत खेड़ा में दीपू पटेल, नाती ने स्वागत किया, बारा में दिनेश पटेल,धानी खेड़ा में महेश, मोना सिंह, राजू सिंह आदि ने स्वागत किया। रौतापुर में ग्राम प्रधान राजेश एडवोकेट की गुआई में यात्रा का जबर्दस्त स्वागत हुआ। खरझारा में यात्रा के स्वागत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय पटेल,  दिलीप एडवोकेट आदि सैकड़ों लोग  लगे रहे।  पाटन में पप्पू पटेल, आयुष चौधरी, सौरभ, ऋषभ, हिमांशु, विपिन आदि ने स्वागत किया। बैजुआमऊ में अमिताभ पटेल व पटेल चौक मोहकमगंज यात्रा पहुंचने पर यहाँ स्थापित सरदार साहब की प्रतिमा पर नितिन सिंह, बृज किशोर वर्मा आदि ने माल्यार्पण किया , डॉ. गंगाधर पटेल के नेतृत्व में लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।  यात्रा रथ सिजनी सोहरामऊ से होता हुआ बेहटा भवानी से ब्लॉक मुख्यालय बीघापुर स्थित सरदार पटेल पार्क में स्थापित सरदार साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा अपने मुख्य पड़ाव संदोही देवी मंदिर परिसर पहुंची। जहाँ यात्रा को गति देने वाले संगठन अभिनव क्रांति समिति आईआरसी व सरदार पटेल सेवा आश्रम ट्रस्ट के पदाधिकारियों, कार्य कर्ताओं ने यात्रा में शामिल अतिथियों का भव्य स्वागत किया। विशाल जनसभा में  मुख्यातिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह बाबू जी ने कहा कि निश्चित ही सरदार पटेल ने राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए अपना सर्वोच्च अर्पण कर दिया समाज को चाहिए कि उनके व्यक्तित्व कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाकर समाज को मजबूती प्रदान करे तथा साथ ही राष्ट्र को भी मजबूती प्रदान करें। बीजेपी के जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि सरदार पटेल असरदार व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने ही 562 रियासतों को एक में मिलाकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया। अध्यक्षता कर रहे बारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बारी ने कहा कि पटेल किसी एक समाज के ही नेता नहीं थे उन्होंने समतामूलक समाज बनाने की वकालत की।राष्ट्र विरोधियों का मजबूत विरोध कर मजबूत राष्ट्र का शंख नाद किया और लौह पुरुष कहलाए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद लोधी ने भी सरदार पटेल को राष्ट्र नायक बताया। कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव बहादुर पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृज किशोर वर्मा ने भी संबोधित किया। बाराबंकी से आये प्रदीप सारंग ने सरदार पटेल को जन नायक बताते हुए कहा कि सरदार साहब का व्यक्तित्व आकाश जैसा ऊंचा है, उनकी बराबरी कोई कर नहीं सकता। बस्ती जिले से आये जयंत चौधरी ने भी सभा को सम्बोधित कर सरदार साहब को अपनी आदरांजलि दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूपनारायण सिंह सपा जिला उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार पटेल, विष्णु प्रकाश, प्रवीण सिंह ,सुजीत पटेल ,रुद्र प्रताप ,ऋतुराज पटेल, अनुज पटेल, दीपक, राम प्रकाश सुत्तन, अवधेश सिंह, अंकित पटेल ,कुलदीप पटेल रहे ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि एवं संपादक डॉ मानसिंह ने तथा आभार समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह पटेल ने व्यक्त किया।

डेस्क रिपोर्ट

Leave a Comment