Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्री कमलापति इण्टरकॉलेज की वार्षिक पत्रिका के विमोचन में पहुँचे वरिष्ठ साहित्यकार


बीघापुर,उन्नाव।
नगर पंचायत स्थित सहायता प्राप्त श्री कमलापति इंटर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ऊषा का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय ,साहित्य भूषण चंद किशोर सिंह तथा बछरावां डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामनरेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मान पत्र व अंगवस्त्र देकर विद्यालय आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हिंदी के प्रख्यात लेखक समीक्षक व संपादक लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण पौधारोपण से नहीं हो सकता है , जब तक हमारे अंतर भाव प्रकृति समाज व साहित्य के प्रति स्नेह व त्याग पूर्ण हो। उन्होंने कहा कार्यक्रम में सारी प्रस्तुति बेटियों द्वारा की गई जो यह संकेत है कि समाज में बेटियां आगे आकर नए परिवर्तन का आगाज कर रही है। शिक्षा सुंदर भवन व साज सज्जा का विषय नहीं है बल्कि शिक्षक व छात्र-छात्राओं के बीच स्नेहऔर त्याग का प्रतिफल है। वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय ने कहा कि चाहे जितनी भी शिक्षा व्यवस्था में विकृतियां और खामियों का हम उल्लेख करें फिर भी भारतीय ज्ञान विश्व के शिखर पर है और उसमें भी बैसवारी बौद्धिकता तथा साहित्यिक चेतना अपना अलग ही स्थान रखती है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ रामनरेश ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षकों व प्रबंधन द्वारा लुप्त हो रही वार्षिक पत्रिका प्रकाशन की प्रथा को पूर्ण जीवित कर सराहनी कार्य किया है। पत्रिका में क्षेत्र के बुद्धिजीवी , प्रबंध तंत्र व विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं में छिपी हुई सृजन क्षमता को संकलन करने का ऐतिहासिक कार्य करती रहेगी। साहित्य भूषण चंद किशोर सिंह ने कहा की पत्रिका के अगले अंक में पर्यावरण व समाज परिवर्तन में विशिष्ट योगदान रखने वाले व्यक्तित्व का भी संकलन हो जिससे कि नई पीढ़ी प्रेरणा ले सके। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हरि सहाय मिश्र मदन ने कहा कि अच्छे शिक्षा से ही राष्ट्र की उन्नत का मार्ग प्रशस्त होता है उन्होंने ऊषा पत्रिका के प्रकाशन पर कहा कि इससे बच्चों में लेखन की भावना बढ़ती है नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुधीर बाजपेई ने कहा कि ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालयों में इस तरह के कार्य निश्चित ही प्रेरणादायक है उन्होंने कहा कि पत्रिका प्रकाशन की व्यवस्था में वह पूरी तरह प्रबंध तंत्र के साथ हैं ।राजबक्श सिंह संजीव मिश्रा, डीएस त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। संचालन शिक्षक व कवि अनुज तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष अविनाश बाजपेई, प्रधानाचार्य राजेंद्र दीक्षित, प्रमोद शुक्ला, पत्रिका संपादक डॉक्टर राजेश मिश्रा, प्रकाशक कल्याण चौबे, नन्हेंलाल सरोज, मनोज गौतम, वेद प्रकाश,प्रमोद वर्मा, केशव नाथ मिश्रा, दीपक शर्मा, राकेश कुमार, रमेश कुमार,डॉ मान सिंह, सुभाष बाजपेयी, डॉ मून अग्निहोत्री, सुयश पांडेय, अरुण सिंह भोले, हरपाल सिंह यादव ,कुलदीप अग्निहोत्री ,राजेश उपाध्याय मौजूद रहे।
रिपोर्ट डेस्क

Leave a Comment