Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अब चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में लांघी सीमा, मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल से चल रहे विवाद के बीच अब दोनों देश के सैनिक अरुणाचल प्रदेश में आमने-सामने (India-China face-off in Arunachal Pradesh) आए हैं. अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर पिछले हफ्ते भारत और चीन की सेनाओं का आमना-सामना हुआ था.

भारतीय सैनिकों ने चीनी जवानों को खदेड़ा

चीन के सैनिक पेट्रोलिंग के दौरान भारत की जमीन में घुस आए थे, जिसे भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया. इस दौरान अरुणाचल सेक्टर में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई, जो कुछ घंटे तक चली. रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों ओर से कोई नुकसान नहीं हुआ है और कमांडर स्तर की कुछ घंटे की बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई.

प्रोटोकॉल के हिसाब से सुलझाया गया मुद्दा

सेना के सूत्रों ने बताया है कि कुछ घंटे तक फिजिकल इंगेजमेंट हुई, लेकिन तय प्रोटोकॉल के हिसाब से बातचीत कर मसले को सुलझा लिया गया. सूत्रों ने कहा कि हादसे के बाद किसी को हिरासत में नहीं लिया गया, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन के 200 सैनिक भारत की सीमा में घुस आए थे और कुछ देर के लिए भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को हिरासत में ले लिया था.

लाइव टीवी

Source link

Leave a Comment