फतेहपुर चौरासी।/उन्नाव।बीते रविवार की रात खनन माफियाओं द्वारा 1 जेसीबी मशीन व 5ट्रैक्टरों को लगाकर रातोंरात तालाब की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा था। एसडीएम व स्थानीय पुलिस को 5बार फोन से सूचित करने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुँचने की जहमत नहीं जुटाई थी। जिसके बाद वर्तमान ग्राम प्रधान सत्यज्ञान प्रकाश ने नायब तहसीलदार को लिखित शिकायत देकर कठोर कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर नायब तहसीलदार ने मामला संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसमें मंगलवार को राजस्व टीम ने मौके की जांच की थी। जांच टीम में लेखपाल सुभाष वर्मा, सन्दीप व अन्य कर्मचारी खनन स्थल पर पहुचे थे। जांच में खनन की पुष्टि पाई गई थी। जिसके पश्चात नायब तहसीलदार के सख्त निर्देश पर मंगलवार शाम को जांच टीम ने अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पुलिस को भेज दी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने से कतरा रही है।
मामला मिट्ठूखेड़ा रेलवे लाइन के समीप का है जहां रविवार रात जेसीबी मशीन व पांच ट्रैक्टरों से तालाब की गाटा संख्या 319/2 पर अवैध खनन किया जा रहा था। खनन करने के बाद मिट्टी लगभग 1किलोमीटर दूर डम्प की जा रही थी। जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों द्वारा लगभग 5बार राजस्व व पुलिस विभाग को जानकारी दी गई। लेकिन इसके पश्चात भी किसी अधिकारी ने मौके पर पहुचने की जहमत नही जुटाई थी। वहीं सोमवार ग्राम प्रधान सत्यज्ञान प्रकाश ने नायब तहसीलदार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी बिना जानकारी के ग्राम पंचायत की भूमि पर एक जेसीबी व पांच ट्रैक्टरों द्वारा खनन कराया जा रहा था। साथ ही ग्राम प्रधान ने वाहनों व खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर मंगलवार को नायब तहसीलदार तनवीर कबीर ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की और जांच कराई। नायब तहसीलदार के मुताबिक जांच में खनन की पुष्टि पाई गई और साथ ही साथ जांच रिपोर्ट ग्राम प्रधान द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र के साथ संलग्न कर एफआईआर दर्ज करने हेतु पुलिस को भेज दी गई। वहीं थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि कोई कागज तहसील से आया है जो अभी हमें मिला नहीं है। देखता हूं क्या है कार्यवाही की जाएगी।
क्या बोले खनन अधिकारी-खनन अधिकारी अमित रंजन ने बताया कि खनन की पुष्टि पाए जाने के बाद खनन माफियाओं और उपयोग में लाए गए वाहनों पर एफआईआर का प्रावधान है। कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया जाएगा।